Sunday, January 27, 2013

दिल को बच्चा रहने दो

इस बड़ी दुनिया में 
दिल को बच्चा रहने दो
हँसते खेलते चंचल मन को सीखने दो
मन को कच्चा रहने दो

लड़ो तो छोटे बच्चों की तरह 
एक पल में झगड़े से बेखबर
रिश्तों के धागों में गाँठ न पड़ने दो 
मनमुटावों को कच्चा रहने दो


न हो हिचक जब करनी हो मदद​
न रहे कुछ छिपाने की ज़रूरत
दिल को कच्चा रहने दो
मन को बच्चा रहने दो

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home