दिल को बच्चा रहने दो
इस बड़ी दुनिया में
दिल को बच्चा रहने दो
हँसते खेलते चंचल मन को सीखने दो
मन को कच्चा रहने दो
लड़ो तो छोटे बच्चों की तरह
एक पल में झगड़े से बेखबर
रिश्तों के धागों में गाँठ न पड़ने दो
मनमुटावों को कच्चा रहने दो
न हो हिचक जब करनी हो मदद
न रहे कुछ छिपाने की ज़रूरत
दिल को कच्चा रहने दो
मन को बच्चा रहने दो
दिल को बच्चा रहने दो
हँसते खेलते चंचल मन को सीखने दो
मन को कच्चा रहने दो
लड़ो तो छोटे बच्चों की तरह
एक पल में झगड़े से बेखबर
रिश्तों के धागों में गाँठ न पड़ने दो
मनमुटावों को कच्चा रहने दो
न हो हिचक जब करनी हो मदद
न रहे कुछ छिपाने की ज़रूरत
दिल को कच्चा रहने दो
मन को बच्चा रहने दो