Until I met a man who had no feet
आँखें बंद थी तो लगता था दुनिया मे सिर्फ़ हम हैं
सब खुश हैं और सिर्फ़ हमे दर्द और गम हैं
आँख खुली तो दिखा की किसी और की आँखे नम हैं
हमारा तो सिर्फ़ खिलौना टूटा, निकल तो रहा तुम्हारा दम है
सब खुश हैं और सिर्फ़ हमे दर्द और गम हैं
आँख खुली तो दिखा की किसी और की आँखे नम हैं
हमारा तो सिर्फ़ खिलौना टूटा, निकल तो रहा तुम्हारा दम है